सिरसा, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । गांव रंगड़ी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई है। मृतक चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार रंगड़ी खेड़ा गांव का विक्रम व उसकी पत्नी संतोष चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। दोनों मंगलवार देर रात्रि को सिरसा से गांव लौट रहे थे। जब वे गांव के निकट बाबा साहा मिल के पास पहुंचे तो रंगड़ी खेड़ा की ओर से रहे वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में विक्रम को गंभीर चोटें आईं जबकि संतोष मामूली रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने घायल संतोष के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
