Uttar Pradesh

बालू के ढेर से टकराकर 10 फिट तक उछल गई कार, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

सीसीटीवी

जालौन, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया था। उसमें दो युवकों की जान चली गई थी। इस हादसे के पीछे सड़क पर अवैध रूप से पड़े बालू के ढेर को मुख्य कारण बताया जा रहा है। दो दिन पहले एक कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी। इस घटना से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि दुर्घटना सड़क पर लगे बालू के ढेर के कारण हुई है।

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बालू् के ढेर पर चढ गई थी और कार 10 फुट हवा में उछलकर एक मकान में जा घुसी। कार चालक और उसमें सवार युवक की मौत हो गई थी। कार चालक यतेन्द्र कुमार (24) व साथी निशांत की मौत हो गयी। यतेन्द्र अपनी कार से चुखीं बाईपास रोड से गुजरते समय तेज गति के काराण नियंत्रण खो बैठा था। यतेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी और निशांत को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

वहीं, इस घटना को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों को दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द सड़कों से अतिक्रमण को हटवाया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top