Uttrakhand

सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से रखी जाएगी कैंची धाम में यातायात पर नजर: आईजी

पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करतीं आईजी रिधिम अग्रवाल।

नैनीताल, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए कैची धाम में पुलिस और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईजी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आगामी पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जनपद के प्रशासनिक विभागों और हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये प्रभावी कदम उठाएं।

आईजी ने बताया कि यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में विशेष सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जिससे उच्चाधिकारी पल-पल यातायात पर नजर रख सकेंगे। निरीक्षण के दौरान आईजी ने कैची धाम के प्रबंधन अधिकारियों से भी मुलाकात की और यातायात व्यवस्था को लेकर उनके सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रमोद साह, भवाली के निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top