RAJASTHAN

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सीसीबीपी का शुभारंभ

jodhpur

जोधपुर, 15 मई (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र (सीएचआरडी) द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में निरंतर क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कंटिन्यूइंग कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम सीसीबीपी) का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। यह कार्यक्रम 14 जून तक चलेगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की गउपस्थिति में हुआ।

उद्घाटन सत्र में प्रोफेसर श्रीकृष्ण शर्मा खांडल ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल और उपचार में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं को कैसे तैयार करें विषय पर गहन व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्होंने अपराह्न सत्र में आयुर्वेद की वर्तमान सीमाओं से परे संभावनाएं विषय पर भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के मध्याह्न सत्र में प्रोफेसर कमलेश शर्मा द्वारा कल, आज और कल! विषय पर प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों एवं स्नातकोत्तर छात्रों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास हेतु एक अत्यंत आवश्यक पहल है। उन्होंने सभी को इस एक माह चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर इंटरनेशनल योगा दिवस के उपलक्ष्य में कर्टेन रेजर प्रोग्राम एवं विश्व विद्यालय के न्यूज़ लेटर का विमोचन किया गया। प्रोफेसर कमलेश शर्मा ने कर्टेन रेजर प्रोग्राम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top