Maharashtra

सीसी रोड का घटिया काम, ठेकेदारो पर गिरी गाज

मुंबई, 16 अप्रैल (हि.सं.)। मुंबई मनपा ने सीसी रोड के काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की है। दो ठेकेदारों पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना और 2 साल के लिए निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया दिया गया है। एक ठेकदार पर 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही 2 रेडी-मिक्स कंक्रीट परियोजनाओं का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है और अगले 6 महीने तक कंक्रीट मिक्स की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है।

मुंबई सड़को के सीमेंट कांक्रीटीकरण का काम तेजी से चल रहा है, ताकि सड़कों को गड्ढामुक्त बनाया जा सके। सभी ठेकेदारों को 31 मई 2025 से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। मनपा काम की गुणवत्ता को लेकर सख्त है। घटिया काम करने वाले या अपने काम में लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों या संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मनपा आयुक्त गगरानी ने चेतावनी दी है कि सीसी रोड कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़क निर्माण कार्य के दौरान इंजीनियर कार्यस्थल पर मौजूद रहें और वरिष्ठ अधिकारी काम का औचक निरीक्षण करें।

आरे कॉलोनी में सड़कों के कंक्रीटिंग कार्य में देरी करने वाले ठेकेदार को अगले दो वर्षों के लिए मनपा के सभी विभागों की निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है और 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इसी प्रकार स्लम्प टेस्ट में त्रुटि पाए जाने के कारण दो रेडी-मिक्स कंक्रीट परियोजनाओं (आरएमसी प्लांट) का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है। उन पर अगले 6 महीने तक किसी भी नगरपालिका कार्य के लिए कंक्रीट मिश्रण की आपूर्ति करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा दो सड़क ठेकेदारों पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त (परियोजना) अभिजीत बांगर ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि कार्य की गुणवत्ता खराब है। इस पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top