HEADLINES

सीबीएसई ने डमी स्कूलों पर शिकंजा कसा, औचक निरीक्षण के बाद कई को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नई दिल्ली, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों के डमी नामांकन के लिए दिल्ली और राजस्थान के कई स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

फर्जी स्कूलों पर नकेल कसने के लिए सीबीएसई ने 3 सितंबर को राजस्थान और दिल्ली के 27 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इन निरीक्षणों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बोर्ड से संबद्ध स्कूल सीबीएसई द्वारा निर्धारित मानदंडों और उपनियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं और डमी स्कूलों की समस्या पर अंकुश लगा रहे हैं।

सीबीएसई के अनुसार निरीक्षण किए गए अधिकांश स्कूलों में बोर्ड के संबद्धता नियमों का उल्लंघन करते हुए छात्रों की वास्तविक उपस्थिति के रिकॉर्ड से अधिक छात्रों को नामांकित किया गया, जिससे प्रभावी रूप से डमी नामांकन हुआ। इसके अलावा स्कूल बोर्ड के बुनियादी ढांचे के मानदंडों का उल्लंघन करते पाए गए।

सीबीएसई के अनुसार बोर्ड ने इन गंभीर उल्लंघनों का संज्ञान लिया है और दोषी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। गैर-अनुपालन के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top