Uttar Pradesh

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

जौनपुर,15 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाए शनिवार से शुरू हो गई है। जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्रों पर 17,600 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इनमें हाईस्कूल के 9,800 और इंटरमीडिएट के 7,800 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिले की नोडल अधिकारी डॉक्टर चारू शर्मा ने नगर के होली चाइल्ड एकेडमी स्कूल पहुंचकर परीक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्हाेंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षाएं संचालित कराई जा रही हैं। नगर की विभिन्न स्कूलों का हमने निरीक्षण किया है। इस दौरान सब कुछ सामान्य है। सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं आधुनिक डिवाइस से कमरों की निगरानी की जा रही है ।

सभी शिक्षकों काे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं किसी भी केंद्र पर कहीं भी अनुचित साधन का प्रयोग न हो इसके लिए अलग से हर केंद्र पर एक नोडल लगाया गया है। बोर्ड ने परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की है। परीक्षाएं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा।

बोर्ड के निर्देशानुसार, सुबह 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सीबीएसई ने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा से पहले सीसीटीवी कैमरों की जांच कर उन्हें सुचारु स्थिति में सुनिश्चित करें। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 24 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बोर्ड ने परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top