West Bengal

आर. जी. कर मामला : सीबीआई ने सुरक्षा कर्मियों को किया तलब

कोलकाता, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । आर. जी. कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना की जांच में सीबीआई ने अब उन सुरक्षा कर्मियों को तलब किया है, जो घटना की रात ड्यूटी पर तैनात थे। सूत्रों के मुताबिक, आठ सुरक्षा कर्मियों को इस सप्ताहांत कोलकाता के साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

इससे पहले सीबीआई ने घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद सात नर्सिंग स्टाफ को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। इनमें से चार नर्सिंग स्टाफ गुरुवार, 20 मार्च को सीबीआई कार्यालय पहुंचे और कई घंटों तक उनसे पूछताछ की गई। हालांकि, सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान हुए खुलासों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई पहले नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ पूरी करना चाहती है, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की जाएगी। संभावना है कि इस प्रक्रिया को सप्ताहांत तक या अधिकतम सोमवार तक पूरा कर लिया जाएगा, क्योंकि अगले हफ्ते से कलकत्ता हाईकोर्ट में इस मामले की नई सुनवाई शुरू होनी है।

इस मामले में अब तीन अलग-अलग अदालतों में सुनवाई चल रही है। एक ओर कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की एकल पीठ में सुनवाई होगी, तो दूसरी ओर भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की तीन-न्यायाधीशों की पीठ और कोलकाता की एक विशेष अदालत भी इस मामले की सुनवाई करेगी।

सीबीआई जल्द ही विशेष अदालत में एक पूरक आरोप पत्र दाखिल कर सकती है, जिसमें यह उजागर किया जाएगा कि कोलकाता पुलिस ने जांच के शुरुआती चरण में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top