
रायपुर/ बिलासपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सीबीआई की एक टीम आज (बुधवार) को बिलासपुर स्थित रेलवे के जोनल मुख्यालय पहुंची। टीम ने यहां इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर उनसे दस्तावेजों की मांग की और अधिकारियों से पूछताछ कर जानकारी ली। घंटे भर की जांच के बाद टीम कुछ फाइलों के साथ लौट गई।
रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद से जुड़े तथ्यों की जांच करने एजेंसी की टीम रेलवे के जोनल मुख्यालय पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि विशाल आनंद को 32 लाख रुपये की रिश्वत अपने भाई के माध्यम से लेने के आरोप में शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था। इसके साथ ही झाझरिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सुशील झाझरिया और उसके कर्मचारी मनोज पाठक को भी गिरफ्तार किया है।छापेमारी के दौरान सीबीआई ने उनके ऑफिस से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे। यह टीम दोबारा आज जोनल मुख्यालय पहुंची और इस बार प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर से न सिर्फ विशाल आनंद के कार्यकाल और जिम्मेदारियों की जानकारी ली, बल्कि उनसे जुड़े अन्य विभागीय दस्तावेजों की भी मांग की।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
