मुंबई, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भाजपा नेताओं पर झूठा मामला दर्ज करने के मामले में रविवार को पुणे के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त सहित सरकारी वकील और एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने इससे पहले पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। मामले की गहन छानबीन सीबीआई की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार महाविकास आघाड़ी की सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में भाजपा नेताओं पर झूठा मामला दर्ज किए जाने का आरोप लगाया था और एक पेन ड्राइव विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी। इसी पेन ड्राइव के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही थी लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले की जांच सीबीआई को सौप दी। सीबीआई टीम ने इसी पेन ड्राइव के आधार पर मामले की छानबीन की और पहले पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद आज सरकारी वकील प्रवीण चव्हाण, पुणे की तत्कालीन पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा गायकवाड़, सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण, विजय पाटिल के खिलाफ साजिश का मामला दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
(Udaipur Kiran) यादव