– आयकर विभाग के दो कर्मचारियों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
कछार (असम), 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीबीआई ने सिलचर में आयकर विभाग के कार्यालय पर छापा मारकर दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। यह छापेमारी शिलांग से आई सीबीआई की टीम ने की। दो कर्मचारियों में एक महिला भी शामिल हैं। शनिवार को दी गई जानकारी में सीबीआई टीम ने दोनों कर्मचारियों की गिरफ्तारी की वजह का खुलासा नहीं किया है।
अभियान के बारे में बात करते हुए, सीबीआई टीम ने अभियान पर कोई टिप्पणी नहीं की। इस अभियान को सीबीआई की टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई की टीम ने पूरे अभियान में कछार पुलिस की मदद नहीं ली। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम बेहद गोपनीय तरीके से शिलांग से आकर इन दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश