HEADLINES

अवैध खनन मामले में सीबीआई  ने राजस्थान के चार जिलों में की छापेमारी

सीबीआई

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अवैध खनन मामले में चल रही एक जांच के क्रम में केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई ) ने राजस्थान के चार जिलों में छापेमारी की है।

यह छापेमारी जयपुर, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए 10 स्थानों पर की गई। सीबीआई ने संदिग्ध व्यक्तियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजस्थान उच्च न्यायालय (जयपुर पीठ) के 16 अप्रैल 24 के आदेश के अनुसरण में यह कार्रवाई की गई है।

राजस्थान में रेत के अवैध खनन के आरोपों पर 26 अप्रैल 2024 को एक मामला फिर से दर्ज किया था। इसके साथ ही सीबीआई ने थाना सदर, जिला बूंदी (राजस्थान) में पहले से दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

सीबीआई के मुताबिक, इस मामले में एक निजी व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया गया था कि आरोपित को 24 अक्टूबर 2023 को बिना किसी वैध पास,परमिट,लाइसेंस या अन्य प्राधिकरण के एक वाहन (डंपर) में 40 मीट्रिक टन लघु-खनिज (रेत) ले जाते समय गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान संबंधित वाहन के पंजीकृत मालिक को भी राज्य पुलिस ने 22 फरवरी 2024 को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जांच अभी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top