HEADLINES

आआपा नेता दुर्गेश पाठक के दिल्ली आवास पर सीबीआई का छापा

दुर्गेश पाठक (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) से संबंधित एक मामले में आम आदमी पार्टी (आआपा) नेता दुर्गेश पाठक के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर आज छापेमारी की। सीबीआई ने एक दिन पहले ही इससे संबंधित मामला दर्ज किया था।

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से आआपा के विधायक रहे दुर्गेश पाठक से इससे पहले आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर चुका है।

पूरे मामले में आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सीबीआई की छापेमारी पार्टी के गुजरात में बढ़ते कद के कारण की गई है। दुर्गेश पाठक गुजरात में पार्टी के सह-प्रभारी हैं। सीबीआई की छापेमारी के बाद दुर्गेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता की। पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने उन्हें गुजरात का सह-प्रभारी बनाया और उन्हें ऐसा लगता है कि गुजरात में हमारी बढ़ती ताक़त को देखते हुए यह उन्हें डराने की कोशिश की गई है।

पाठक ने कहा, “आज सुबह मेरे घर पर सीबीआई की एक टीम आई और घर का एक-एक कोना तलाशा लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं। वह किस केस में आए थे और चाह क्या रहे थे, इस बात की कोई जानकारी उन्होंने मुझे नहीं दी।” उन्होंने कहा कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने दुर्गेश पाठक पर अपनी ही पार्टी के चंदे में हेरफेर का आरोप लगाया। भाजपा ने कहा कि दुर्गेश पाठक ने अपनी ही पार्टी का चंदा खाने का काम किया है। जांच एजेंसी अपना कम कर रही है। इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

————–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top