
रायपुर, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपित पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के कटोरा तालाब, सिविल लाइन स्थित घर शुक्रवार को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई नान (नागरिक आपूर्ति राशन घोटाला), महादेव ऐप, कोयला तथा आबकारी घोटालों से जुड़े मामलों में की जा रही है। टीम में करीब आधे दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि अभी तक किसी भी स्तर पर इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अनिल टूटेजा शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम द्वारा तलाशी कार्रवाई जारी है। सीबीआई के अधिकारी घर पर पत्नी, बेटे और अन्य परिजनों से पूछताछ और कागजी, डिजिटल दस्तावेज की छानबीन कर रहे हैं। अनिल टूटेजा शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के आधार पर सशर्त जमानत दी थी। लेकिन केवल ईडी के केस में राहत मिली है। उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भी केस दर्ज किया है, जिसकी वजह से जमानत मिलने के बाद भी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
अनिल टुटेजा छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों में से एक हैं। ईडी के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के समय सरकारी शराब के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाले किया गया है।
———————-
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
