West Bengal

सिलीगुड़ी में सीबीआई की छापेमारी, एक गिरफ्तार

गिरफ्तार ठेकेदार

सिलीगुड़ी, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सेना के मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) विभाग के एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सिलीगुड़ी से एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सरकारी अधिकारी को भी हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सीबीआई की टीम ने आरोपित सरकारी अधिकारी को बर्दवान रोड के पास छापेमारी कर हिरासत में लिया।

इसके बाद सीबीआई की टीम ने सिलीगुड़ी के वार्ड 15 स्थित जगदीश भट्टाचार्य सारणी स्थित ठेकेदार के घर पर छापेमारी की। रात भर पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम ने शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे ठेकेदार को गिरफ्तार कर घर से बाहर लेकर निकली। जिसके बाद सीबीआई ठेकेदार को फुलबाड़ी स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस ले गई। बताया जा रहा है कि आरोपित एमईएस विभाग में ठेकेदार है। आरोपित ठेठेकेदार ने कॉन्ट्रेक्ट के लिए एमईएस के एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत दी थी। सीबीआई आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top