
जयपुर, 8 मई (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन सिंदूर के चलते जारी हाई अलर्ट के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई ) ने गुरुवार को भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संतोष करनानी और उनकी पत्नी आरती करनानी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की। जांच एजेंसी ने जयपुर,अहमदाबाद और गांधीनगर में स्थित कुल 11 ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया।
सीबीआई की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 2005 बैच के आईआरएस अधिकारी संतोष करनानी की घोषित आय और उनके पास मौजूद संपत्तियों में बड़ा अंतर पाया गया है। आरोप है कि उन्होंने सरकारी सेवा के दौरान अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की। इस मामले में उनकी पत्नी आरती करनानी को भी सह-आरोपित बनाया गया है और एफआईआर में उनका नाम भी शामिल है। सीबीआई की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी। आरोपित के घर, ऑफिस, निवेश केंद्र और अन्य निजी परिसरों की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज, बैंक डिटेल्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अघोषित संपत्तियों से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य मूल्यवान वस्तुएं बरामद की गईं हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
