HEADLINES

सीबीआई ने रिश्वतखाेरी के आराेप में उत्तरी नगर निगम के बेलदार, मेट व नांगलोई उप रजिस्ट्रार के दाे दलाल सहित चार आराेपिताें काे किया गिरफ्तार

cbi सीबीआई

नई दिल्ली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में उत्तरी नगर निगम के बेलदार, मेट व नांगलोई के उप-रजिस्ट्रार कार्यालय के दाे दलालाें सहित चार आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने गुरुवार काे यह जानकारी दी। सीबीआई के मुताबिक यह गिरफ्तारी शिकायतकर्ता से क्रमशः 65,000 रुपये और 25,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए की गई है।

सीबीआई के मुताबिक उत्तरी नगर निगम के आराेपित बेलदार राजकुमार के खिलाफ इस आरोप में मामला दर्ज किया गया था कि आरोपित ने निहाल विहार, शाहदरा नॉर्थ में अपने घर के निर्माण की अनुमति देने के लिए शिकायतकर्ता से 70,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद आरोपित 65 हजार रुपये की रिश्वत लेने को तैयार हो गया था।

सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 65,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए उत्तरी एमसीडी आरोपित बेलदार राजकुमार और मेट अजय कुमार गोस्वामी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

सीबीआई के मुताबिक दूसरा मामला सीबीआई द्वारा उप-रजिस्ट्रार नांगलोई दिल्ली के कार्यालय में काम करने वाले एक आरोपित दलाल किशन राणा उर्फ पवन राणा के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपित ने उप-रजिस्ट्रार पर अपने व्यक्तिगत प्रभाव का प्रयोग करके उपहार विलेख के निष्पादन की सुविधा के लिए शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद आरोपित 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने को तैयार हो गया। सीबीआई ने रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए आरोपित दलाल किशन राणा उर्फ पवन राणा काे एक अन्य दलाल भाेला के साथ गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज

Most Popular

To Top