रायपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीजीपीएससी 2021 घोटाले मामले में पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर एसके गोयल को सीबीआई ने सोमवार काे गिरफ्तार कर लिया है। यह पीएससी घोटाला वर्ष 2021 से जुड़ा है। सोनवानी पर चयन के एवज में अभ्यर्थियों से 45 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीई ने सीजीपीएससी में गड़बड़ी मामले में जिन लाेगाें पर एफआईआर दर्ज की है, उसमें तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य शामिल हैं। इनके खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टर, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने का आरोप है। टामन सिंह सोनवानी पर राजभवन के तत्कालीन सेक्रेटरी अमृत खलको समेत कई अधिकारियों के बेटे-बेटियों और करीबी रिश्तेदारों को भी डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी जैसे पदों पर नियुक्ति देने के आरोप हैं।
उल्लेखनीय है भाजपा नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की थी। हाई कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की अनुमति दी थी। सीबीआई ने कुछ महीने पहले सोनवानी के घर छापेमारी भी की थी। सीजीपीएससी परीक्षा का नोटिफिकेशन साल 2021 में जारी किया था। भर्ती के लिए कुल पद थे 171 थे। प्री एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया, जिसमें कुल 2 हजार 565 अभ्यर्थी पास हुए थे। इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को मेंस परीक्षा कराई गई, जिसमें कुल 509 अभ्यर्थी पास हुए। इनको इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इसके बाद 11 मई 2023 को परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 170 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा