नई दिल्ली, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के आरोपित कानूनी अधिकारी और एक मध्यस्थ को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने शिकायत के आधार पर 7 नवंबर को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के कानूनी अधिकारी विजय मग्गो, मध्यस्थ और अन्य अज्ञात व्यक्तियों सहित दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
सीबीआई के मुताबिक आरोप है कि उपरोक्त कानूनी अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी दो दुकानों की सील खुलवाने और उसे बेरोकटोक दुकानें चलाने की अनुमति देने के लिए डीयूएसआईबी के दूसरे अधिकारी के नाम पर 40 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपित कानूनी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई ने आरोपितों के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली, जिसमें 3.79 करोड़ रुपये नकद और कुछ संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा