CRIME

सीबीआई ने रिश्वत लेते पोस्टमास्टर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पोस्टमास्टर को  गिरफ्तार कर ले जाती सीबीआई

घुस लेते पोस्टमास्टर रंगे हाथ गिरफ्तार पूर्वी चंपारण,03 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी बाजार स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर को सीबीआई ने घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर गई है।

पकड़े गये पोस्ट मास्टर इंद्रजीत बैठा एक खाताधारी से राष्ट्रीय बचत पत्र के पैसा रिलीज करने के नाम पर पैसा ले रहा था।बताया गया कि पोस्टमास्टर ने पैसा रिलीज करने के लिए खाताधारी से चौदह हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद हुसैनी बाजार निवासी खाताधारक के पुत्र प्रिंस कुमार ने सीबीआई में अपनी शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछा कर पोस्टमास्टर को घुस का पैसा लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

प्रिंस कुमार ने बताया कि उसके पिता ने इस डाकघर से 25/07/2014 को दस वर्ष के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र लिया था। जिसकी अवधि पूरी होने के बाद उक्त पैसे को रिलीज करने के लिए पोस्टमास्टर ने 66 हजार रूपए रिश्वत की डिमांड किया था।मैने काफी मिन्नते कर 14 हजार रूपये देने को कहा।इस एवज में 2500 रुपया पूर्व में दिया। तब पोस्टमास्टर ने आधे पैसे को रिलीज किया और आधा पैसा रोक कर पासबुक भी अपने पास रख लिया। शेष पैसे 11500 देने का दबाव बनाने लगा। उसके बाद प्रिंस ने गूगल से निगरानी विभाग का नंबर निकलकर अपनी आपबीती सुनाई।जिसके बाद सीबीआई को टेलीफोनिक एवं लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।जिसके बाद सीबीआई की टीम ने उक्त कारवाई की है। सीबीआई की टीम में डीएसपी सुरेंद्र दीपावत, डीएसपी दीपांकर शर्मा, इंस्पेक्टर संजय कुमार, संजीव कुमार, पीसी अमित आदि शामिल थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top