कोलकाता, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कालीघाट के काकू के नाम से मशहूर सुजयकृष्ण भद्र को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उन्हें वर्चुअल माध्यम से अदालत में पेश किया गया, जहां सीबीआई ने उनकी गिरफ्तारी के दस्तावेज अदालत में जमा किए। सीबीआई के इस कदम पर अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सुजयकृष्ण भद्र को बार-बार तलब किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने हर बार बीमारी का बहाना बनाकर पेश होने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि अब इस मामले में आरोपित को पेश करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इसके अलावा, सुजयकृष्ण भद्र को हाईकोर्ट से भी झटका लगा है। अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी। अदालत ने स्पष्ट किया कि चूंकि उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है, इसका मतलब है कि सीबीआई ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, इसलिए अग्रिम जमानत की याचिका स्वीकार नहीं की जा सकती।
भ्रष्टाचार मामले में ईडी के केस में सुजयकृष्ण भद्र को पहले ही जमानत मिल चुकी है, लेकिन वह फिलहाल प्रेसिडेंसी जेल में बंद हैं। वहां जेल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को उन्हें वर्चुअल माध्यम से अदालत में पेश किया गया था, जहां वह कंबल ओढ़े हुए लेटे हुए नजर आए। मंगलवार को उन्हें अदालत में बैठे हुए पेश किया गया।
सीबीआई ने अदालत को जानकारी दी है कि सुजयकृष्ण भद्र के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर