Haryana

गुरुग्राम से सीबीआई ने फर्जी कॉल सेंटर से 43 आरोपी किए गिरफ्तार

-विदेशियों को उनके कंप्यूटर की समस्याओं के समाधान की बात कहकर ठगते थे

गुरुग्राम, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुग्राम में एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो कि यहां से विदेशियों को उनके कंप्यूटर में समस्याओं के समाधान की बात कहकर उनसे निजी जानकारी हासिल करते थे। फिर उनके साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। सीबीआई की टीम ने कॉल सेंटर से 43 साइबर ठगों को भी काबू किया।

शुक्रवार को सीबीआई ने गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर सिटी क्षेत्र में चलाए जा रहे इनोसेंट टेक्नोलॉजी (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी को विदेशियों को धोखा देने के उद्देश्य से लाइव कॉल पर कई एजेंट मिले। इस तरह की ठगी का भंडाफोड़ करने के लिए सीबीबाई ने गुरुग्राम के अलावा दिल्ली, नोयडा में सात स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी में पता चला कि इस ठगी के नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय साइबर-सक्षम आर्थिक अपराधों को संचालित किया जा रहा था। सीबीआई ने इस मामले में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीबीआई इंटरपोल के माध्यम से कई देशों में एफबीआई और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में है। एजेंसी ने कहा है कि टारगेट पीडि़तों को उनके सिस्टम पर दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे उनके कंप्यूटर अवरुद्ध हो गए। बाद में पीडि़तों को अपने सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए पैसे की डिमांग की गई। यह पता चला है कि आर्थिक अपराध की यह आंच हॉंगकॉंग समेत कई देशों तक पहुंच गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top