Chhattisgarh

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास में सीबीआई की कार्रवाई, कांग्रेसियों ने सरकार का फूंका पुतला

पुतला दहन करते हुए कांग्रेसी।

धमतरी , 27 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निवास में सीबीआई की कार्यवाही से आक्रोशित कांग्रेसियों ने 27 मार्च को तहसील कार्यालय धमतरी के सामने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान तैनात पुलिस बल के एक जवान पुतला छीनकर भागने में सफल रहे।

गुरुवार को जिले के कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेसियों के निवास और कार्यालयों में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की कार्यवाही का विरोध जताते हुए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। पुतला जला ही था कि पुलिस का एक जवान पुतला छीनकर भागने में सफल रहा। इसके बाद उपस्थित कांग्रेसियों ने सीबीआई की कार्रवाई का जमकर विरोध जताया। कांग्रेसियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियां का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है। अब सिर्फ डराने – धमकाने और बदले की भावना से कार्यवाही चल रही है। भाजपा ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। इस पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी, तारिणी चंद्राकर, सलीम रोकड़िया, आनंद पवार, भरत नाहर, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top