Jammu & Kashmir

सीबीसी ने तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया

सीबीसी ने तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया

जम्मू, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संचार ब्यूरो, जम्मू-कश्मीर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित भारतीय न्याय संहिता, मिशन लाइफ, स्वच्छ भारत मिशन, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, नमो ड्रोन दीदी, एक भारत श्रेष्ठ भारत और अन्य केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी रविवार को जम्मू के मढ़ में झिरी मेले में संपन्न हुई। समापन समारोह की अध्यक्षता सीबीसी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की उप निदेशक आयुषी पुरी ने की।

इस अवसर पर जीएचएसएस झिरी के प्रधानाचार्य सरसा राम, जीएचएसएस, झिरी के शिक्षक और छात्र, मेसर्स दब करमदीन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल शक्ति विभाग और सीबीसी, जम्मू-कश्मीर के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में आयुषी पुरी ने आउटरीच कार्यक्रमों के आठ दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी विभिन्न क्षेत्रों में भारत सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित है। बाद में आयुषी पुरी, राजेश शर्मा, एफपीए और विजय मट्टू, एफपीए को झिरी मेले में एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम के आयोजन के लिए उनके निरंतर समर्थन और सहयोग के लिए जेकेईजीए की सीईओ अंकिता कर द्वारा सम्मानित किया गया।

वहीं इससे पहले जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग ने सीबीसी, जेएंडके की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में राजिंदर सिंह (आईपीएस), एसएसपी, जम्मू, बृजेश शर्मा (आईपीएस), एसपी, जम्मू, ग्रामीण, गुलाम अब्बास (आईआईएस), निदेशक, सीबीसी, जेएंडके, लद्दाख, अथर अमीन जरगर, एसडीएम, मढ़ और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। मढ़ जोन के लगभग 32 स्कूलों ने प्रदर्शनी का दौरा किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, आईसीडीएस, जल शक्ति और शिक्षा विभागों के संसाधन व्यक्तियों द्वारा सेमिनार, विशेषज्ञ व्याख्यान और प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खुली प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ताकि दर्शकों को आकर्षित किया जा सके। इसके अलावा सीबीसी, जम्मू और कश्मीर के पंजीकृत समूहों के कलाकारों द्वारा थीम आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी प्रस्तुत की गईं। विजेताओं के साथ सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को सीबीसी, जम्मू और कश्मीर द्वारा सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top