Sports

सीबीए ऑल-स्टार गेम: गुओ ऐलुन की जगह लेंगे सन मिंगहुई

झेजियांग लायंस के सन मिंगहुई (दाएं)

बीजिंग, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । झेजियांग लायंस के गार्ड सन मिंगहुई को 2025 सीबीए ऑल-स्टार गेम में टीम साउथ के लिए स्टार्टर के रूप में चुना गया है। वह गुओ ऐलुन की जगह लेंगे, जो चोट के कारण इस प्रतिष्ठित मुकाबले से बाहर हो गए हैं। चीनी बास्केटबॉल एसोसिएशन (सीबीए) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।

गुआंगज़ौ लूंग लायंस के अनुभवी गार्ड गुओ ऐलुन को 17 फरवरी को एक इंट्रा-स्क्वाड स्क्रिमेज के दौरान दाहिनी आंख में गंभीर चोट लगी थी। टीम अधिकारियों ने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और वह फिलहाल पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि, उनकी वापसी की कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है।

इस साल का सीबीए ऑल-स्टार वीकेंड 28 फरवरी से 2 मार्च तक चांगचुन, जिलिन प्रांत में आयोजित किया जाएगा। स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से यह आयोजन बास्केटबॉल प्रशंसकों के लिए रोमांचक होने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top