CRIME

घेराबंदी कर सोलर प्लांट में लूट के दस हजार का इनामी को पकड़ा

jodhpur

जोधपुर, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । फलोदी में सोलर प्लांट लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। फलोदी की जिला स्पेशल टीम और पुलिस थाना बाप की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि आरोपित रमजानपुरा निवासी मुस्ताक सोलर प्लांट लूट के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शनिवार को जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि मुस्ताक अपने घर आया हुआ है। एएसपी ब्रजराजसिंह चारण और सीओ फलोदी अचलसिंह के निर्देशन में टीम ने तत्काल कार्रवाई की। डीएसटी और थाना बाप पुलिस ने संयुक्त अभियान में आरोपी को उसके घर की घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपित को थाना फलोदी के हवाले कर दिया गया है। पुलिस सोलर प्लांट लूट मामले में उससे पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top