Uttrakhand

पुलिस की गिरफ्त से भागा मुठभेड़ में पकड़ा गया आराेपित

फरार होने से पूर्व उपराधीन फरार बदमाश

हरिद्वार, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भगवानपुर में बीती देर रात दवा काराेबारी के साथ लूट करने वाले बदमाश काे पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़

लिया था लेकिन बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हाे गया। बदमाश के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिलेभर की पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है।

सोमवार की देर रात भगवानपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान अंशुल के पैर में गोली लग गई थी और वह घायल हो गया था। वहीं उसका एक साथी शिवम मौके से फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने अंशुल को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अंशुल अस्पताल के जनरल वार्ड के प्राइवेट रूम में भर्ती था।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह वह लघुशंका के बहाने शौचालय गया था, इसी दौरान वह फरार हो गया। बदमाश के फरार होने का तब पता चला, जब वह शौचालय से काफी देर तक बाहर नहीं आया। शौचालय का दरवाजा खोलने पर आरोपित वहां से गायब था। बदमाश के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बदमाश बाथरूम जाने के बहाने फरार हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि बदमाशों ने नन्हेड़ा गांव में भी फरवरी माह में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top