उकलाना क्षेत्र में की वारदात, फुटेज आया सामने
हिसार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के उकलाना थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ाखेड़ा से
अज्ञात चोर दो भैंस चुरा ले गए। चोरों ने रात के अंधेरे व धुंध का फायदा उठाया और छोटे
कैंटर में भैंस लादकर ले गए। चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है लेकिन धुंध की वजह
से कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा।
इस संबंध में बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी हनुमान ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के अनुसार वह खेतीबाड़ी के साथ में पशुपालन भी करता है। गुरुवार शाम को उन्होंने
भैंसों को चारा पानी डालने के बाद मकान के सामने बने पशु बाड़े में बांध दिया था और
अपने परिवार के साथ सो गए थे। शुक्रवार सुबह जब वह उठे और पशुओं को चारा डालने के लिए
वहां गए तो देखा कि जहां पर पशु बंधे हुए हैं, वहां का मैन दरवाजा खुला पड़ा है। उसके
बाद अंदर जाकर देखा तो फिर दो भैंस गायब मिली। उसके बाद उन्होंने वहां पर लगे सीसीटीवी
कैमरा की फुटेज चेक की।किसान हनुमान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा कि कुछ लोग
उसके पशुपाड़े में पहुंचते हैं और दीवार के ऊपर से छलांग लगाकर मैन दरवाजे को अंदर
से खोल लेते हैं। उसके बाद दो भैंसों को पशु बाड़े से खोलकर ले जाते हैं। वहां से कुछ
दूरी पर ले जाकर बसंती माता मंदिर के पास से चोरों ने उनकी भैंसों को एक कैंटर में
चढ़ा लिया और वहां से फरार हो गए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर