CRIME

भूसे के लॉरी की आड़ में मवेशियों की तस्करी 

भूसे के लॉरी की आड़ में मवेशियों की तस्करी

सिलीगुड़ी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भूसे से भरे लॉरी में की जा रही मवेशी तस्करी के प्रयास को एनजेपी थाने की पुलिस ने विफल कर दिया। मवेशी तस्करों ने भूसे के नीचे लकड़ी का एक बक्सा बनाया हुआ था, जिनके अंदर 20 मवेशियों को छुपाएं गए थे। इस मामले में पुलिस ने लॉरी के चालक और सह चालक को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनजेपी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फूलबाड़ी संलग्न गठमा बाड़ी इलाके में गुरुवार सुबह अभियान चलाकर भूसे से भरे एक लॉरी को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान भूसे की आड़ में छुपाकर रखे गए 20 मवेशी बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस टीम ने मवेशी से संबंधित उचित कागजात नहीं दिखाने पर मवेशी सहित लॉरी को जब्त कर लिया। वहीं, मवेशी तस्करी के आरोप में लॉरी के चालक और सह चालक को हिरासत में लिया है।

बताया गया है कि मवेशियों की तस्करी बिहार से असम की जा रही थी। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top