CRIME

प्याज की बोरी की आड़ में मवेशी तस्करी, दो गिरफ्तार

Arrest

सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने प्याज की बोरी की आड़ में मवेशी तस्करी खुलासा किया है। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम अमर अली और तैयब अली हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फांसीदेवा के मुरलीगंज चेक पोस्ट पर तड़के सुबह नाका चेकिंग के दौरान प्याज लदी एक लॉरी रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान लॉरी के अंदर प्याज की आड़ में 42 मवेशी बरामद हुआ। मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर लॉरी को जब्त करने के साथ चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top