जम्मू,, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू पुलिस के साउथ ज़ोन में अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस मुहिम के तहत कई अहम कार्रवाइयां की गईं, जिसमें मवेशी तस्करी को नाकाम करने, चोरी के संदेह में माल जब्त करने और एक लापता महिला को खोज निकालने जैसी सफलता शामिल रही। नरवाल पुलिस पोस्ट की नाका चेकिंग के दौरान एक वाहन से 07 मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर तस्करी को रोका, हालांकि चालक फरार हो गया। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। जबकि भटिंडी पुलिस पोस्ट ने सुजवां नाका पर एक टाटा मोबाइल वाहन में 03 मवेशी बरामद किए गए, वाहन जब्त कर एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही, एक लापता महिला को भी खोज निकाला गया और कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंपा गया। जबकि सैनिक कॉलोनी पुलिस पोस्ट ने यहां एक ट्रक को रोका गया जिसमें 65 वाहन रिम्स समेत चोरी की आशंका वाले सामान लदे हुए थे। ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
