कैथल, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) चीका पुलिस ने कैंटर में ठूंस कर गाैवंश को वध के लिए उत्तर प्रदेश ले जा रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने पांच सांड, तीन गाय, दाे बछड़े व तीन बछड़ी बरामद की है। अदालत ने पशु तस्कर को पुलिस रिमांड पर भेजा है। चीका पुलिस के एएसआई लखविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि गोपालपुरी लुधियाना निवासी दर्शन खान सफेद रंग के कैंटर में गायों को लोड करके वध के लिए यूपी ले जा रहा है।
इस सूचना के बाद पुलिस ने भागल चौकी के आगे सङक पर बैरीगेटस लगाकर नाकाबन्दी कर दी। कुछ देर बाद चीका की तरफ से एक सफेद रंग का कैंटर आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोक लिया। पूछताछ के बाद कैंटर चालक ने अपना नाम दर्शन खान पुत्र बदरू खान गोपालपुरी लुधियाना बताया। कैंटर के ऊपर लगी तिरपाल को हटाकर जब जांच की गई तो उसमें उसमे पांच सांड, तीन गाय, दाे बछड़े व तीन बछड़ी सहित 13 पशु बरामद हुए। जिनको मुंह से मुरी डालकर निर्दयतापूर्वक बांधा गया था। पुलिस ने हरियाणा गौवंश संरक्षण तथा गौसवर्धन अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पशु तस्कर दर्शन खान को गिरफ्तार कर लिया। थाना चीका के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पशु तस्कर को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज