अररिया 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम के पैक्स चेयरमैन एवं पूर्व मुखिया सुनील मंडल को मवेशी माफियाओं ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी हैी।मामले को लेकर पैक्स चेयरमैन ने अपने तथा अपने परिवार वालों को मवेशी माफियाओं से खतरा होने की आशंका व्यक्त की है।मवेशी माफियाओं ने सिमराहा थाना से बाहर निकलने पर पैक्स चेयरमैन के साथ गाली गलौज और जान मारने की धमकी दी है।
दरअसल जिस मामले को लेकर पैक्स चेयरमैन सुनील मंडल को धमकी दी गई,वह दो दिन पुराना मामला है,जिसमें हलहलिया पंचायत के सुखसेना वार्ड नंबर 14 स्थित जकारिया प्राइवेट लिमिटेड पशु वधशाला (मांस फैक्ट्री) में मंगलवार की रात चोरी हुई भैंस बरामद की गई थी। सिमराहा कॉलोनी वार्ड नंबर 14 रेणुगेट निवासी अमित कुमार मंडल ने सिमराहा पुलिस को मवेशी चोरी की सूचना दी। प्रशासन ने फैक्ट्री के अंदर मवेशियों को चिह्नित करने के लिए जकारिया प्राइवेट लिमिटेड वधशाला के नाम से लिखित कागजात दिया था,जिसके बाद जकारिया मांस फैक्ट्री के अंदर घुसने पर मवेशी मालिक को देखकर दहाड़ने लगा। मवेशी के माथे पर सफेद रंग का छज्जा का चिह्न लगा हुआ था,जिसे गोबर से लेपकर मिटाने का प्रयास किया गया था। पानी से पीछे जाने पर मवेशी की पहचान हुई थी।जिसके बाद जकारिया फैक्ट्री से मवेशी बरामद कर मवेशी मालिक को सौंप दिया गया था।
इस मामले को लेकर जकारिया पशु वधशाला के कर्मचारी और मवेशी माफिया सिमराहा थाना पहुंचकर मामले का आपस में निष्पादन का प्रयास कर रहे थे,जिसकी जानकारी मिलने पर पैक्स चेयरमैन सुनील मंडल भी मौके पर पहुंचे और चोरी की मवेशी खरीदने को लेकर थानाध्यक्ष से कार्रवाई की तीमारदारी की।उसी से गुस्साए मवेशी माफियाओं ने पैक्स चेयरमैन को धमकी दी।
पैक्स चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जकारिया मांस फैक्ट्री के अंदर नाबालिग बच्चों और बच्चियों से काम लेने के साथ अवैधानिक कार्य और पर्यावरण के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।जिस पर कार्रवाई जरूरी है।
मामले में सिमराहा थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने पैक्स चेयरमैन द्वारा समाचार प्रेषण तक किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया जाने की बात करते हुए आवेदन मिलने पर कार्रवाई की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / चंदा कुमारी