Bihar

मवेशी व्यापारी हत्याकांड का उद्भेदन, 9 दिन में गिरफ्तार हुए दो आरोपी

मवेशी व्यापारी हत्याकांड का उद्भेदन, 9 दिन में गिरफ्तार हुए दो आरोपी

किशनगंज,28मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर कोचाधामन में हुए मवेशी व्यापारी हत्याकांड का पर्दाफाश करने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किशनगंज पुलिस ने मात्र 9 दिनों में इस जघन्य हत्या का उद्भेदन कर लिया है। हत्याकांड के पीछे अवैध संबंधों को मुख्य कारण बताया गया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक आरोपी जीजा है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी, और आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top