धमतरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी शहर में मवेशियों की घरपकड़ अभियान चलाए जाने के बाद भी सड़क से मवेशी हट नहीं रहे। सड़क पर मवेशियों का नजारा धमतरी शहर से लेकर आसपास के गांव तक है, जिससे हर दिन दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लोगों ने गंभीरता से मवेशियों की धरपकड़ की मांग की है।
धमतरी शहर से गुजरे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में विभिन्न स्थानों पर मवेशियों का झुंड आसानी से देखा जा सकता है। सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही में बाधक बन रहे मवेशियों को हटाने नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा अभियान चलाए जाने के बाद भी सड़क से मवेशी हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धमतरी शहर में सोरिद वार्ड आंबेडकर चौक रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक नया बस स्टैंड क्षेत्र, बठेना पावर हाउस के सामने, अर्जुनी मोड़ तक जगह-जगह मवेशियों का झुंड आसानी से देखा जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न गलियों में भी मवेशियों के झुंड नज़र आ रहे हैं। बार-बार समझे देने के बाद भी पशुपालक सड़क पर ही मवेशियों को छोड़ रहे हैं। हाल के दिनों में दो लोगों की मवेशियों से टकराकर मौत भी हो चुकी है, इसके बाद भी मवेशी मालिक सड़क में ही मवेशियों को छोड़ रहे हैं।शहर से लगे हुए गांव की मुख्य सड़क में भी मवेशियों का झुंड आसानी से देखा जा सकता है। ग्राम पंचायत अछोटा, कोलियारी में मवेशियों का झुंड सड़क में बैठा रहता है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण जगजीवन साहू, जय कुमार नाग का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को मवेशी धरपकड़ अभियान तेजी से चलना चाहिए। इसके अलावा मवेशी मालिकों पर भी जुर्माना लगाया जाए, ताकि सड़क से मवेशी स्थायी रूप से हट जाए। कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण ही इस तरह की स्थिति बन रही है।
नगर निगम के कांजी हाउस में 150 से अधिक मवेशी बंद
नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर अब तक डेढ़ सौ से अधिक मवेशियों की धरपकड़ की जा चुकी है जिन्हें ग्राम अर्जुनी स्थित कांजी हाउस में रखा गया है। नगर निगम आयुक्त विनय कुमार पोयम ने बताया कि धतमरी शहर में मवेशी धरपकड़ अभियान लगातार चल रहा है। पशुपालकों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने मवेशियों को सड़क में न छोड़ें।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल