Haryana

कैथल:डीसी ने किया स्कूल व आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की जांच करते हुए डीसी
आंगनबाड़ी केंद्र में खाद्य सामग्री का निरीक्षण करते हुए डीसी प्रीति
निरीक्षण के दौरान स्कूल के बच्चों से बातचीत करते हुए डीसी प्रीति
स्कूल का हाजिरी रजिस्टर चेक करते हुए डीसी प्रीति

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिए जा रहे आहार के बारे में ली जानकारी

कैथल, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त प्रीति ने मंगलवार सुबह सेक्टर 19 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीसी प्रीति सुबह नौ बजे स्कूल में पहुंचीं। जहां सबसे पहले उन्होंने साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रिंसिपल को स्कूल में एकत्रित कचरे को आग न लगाने बारे हिदायत दी। इसके बाद डीसी ने कक्षा कक्ष में जाकर बच्चों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से पढ़ाए जा रहे पाठ के बारे में पूछा। इसके बाद डीसी मिड डे मिल के स्टोर रूम में गईं। जहां उन्होंने पैकिंग के उत्पादों पर एक्सपायरी तिथि व स्टॉक रजिस्टर में अंकित सामान की मात्रा का अवलोकन किया। उन्होंने शौचालय का निरीक्षण किया।

इसके बाद डीसी ने मिड डे मिल के लिए इको क्लब द्वारा उगाई गई सब्जियों का निरीक्षण किया। फिर डीसी ने एक अन्य कक्ष का निरीक्षण करते हुए बच्चों से पढ़ाए जा रहे पाठ के बारे में जानकारी हासिल की और बच्चों को अनुशासन बनाए रखने बारे जागरूक किया। उन्होंने स्कूल के हाजिरी रजिस्टर की जांच की। इसके बाद उन्होंने बच्चों के पेयजल की जगह को ओर अधिक स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। डीसी ने स्कूल मुख्य अध्यापिका को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों को स्वच्छता के बारे में लगातार जागरूक करें। साथ ही प्रार्थना सभाओं में देश-प्रदेश की बड़ी खबरों से अवगत करवाया जाए। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद सहित विभिन्न व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए। अगली कक्षा में जाने वाले बच्चों में सभी का शत-प्रतिशत स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित किया जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट न हो। बच्चों के लिए नियमानुसार अच्छा डाइट चार्ट बनाकर अभिभावकों को जागरूक करें। निरीक्षण में व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है। जो भी छोटी-मोटी कमियां हैं, उन्हें सायं तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

डीसी प्रीति मंगलवार सुबह स्कूल के निरीक्षण के बाद ऋषि नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। जहां उन्होंने सबसे पहले बच्चों को दिए जा रहे आहार की गुणवत्ता, उसकी एक्सपायरी डेट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद स्वयं राशन की गुणवत्ता को जांचा। मौके पर मिली हेल्पर ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियों के बाद आज ही आंगनबाड़ी केंद्र खुले हैं। आंगनबाड़ी वर्कर छह माह के अवकाश पर है। आंगनबाड़ी का प्रभार साथ की आंगनबाड़ी वर्कर के पास है। इसके बाद संबंधित आंगनबाड़ी वर्कर को बुलाकर बच्चों की संख्या सहित विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की। डीसी ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र में प्रकाश की उचित व्यवस्था हो और राशन व अन्य सामान रखने के डिब्बों की बाहर से भी अच्छे ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित की

जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top