BUSINESS

कैट को धनतेरस पर देशभर में 60 हजार करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान

धनतेरस पर बाजारों में खरीदारी करते लोग

बाजारों में वोकल फॉर लोकल का नजारा, चीन को 1.25 लाख करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतेरस के मौके पर दोपहर तक सुस्‍त पड़े बाजारों में शाम तक रौनक लौट आई। राजधानी दिल्‍ली सहित देशभर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों का हुजूम उमड़ पड़ा और महंगाई के बावजूद बंपर कारोबार होने का अनुमान जताया जा रहा है। इस वर्ष धनतेरस की खास बात यह रही कि बाजारों में वोकल फॉर लोकल का बोलबाला है, जबकि चाइनीज सामान नदारद रहे। लोग सोने-चांदी, बर्तन, झाड़ू, मूर्तियां, खिलौने और सजावट के सामान जमकर खरीद रहे हैं।

कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं भाजपा के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने मंगलवार को कहा कि कल और आज धनतेरस के मौके पर देशभर में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के व्यापार होन का अनुमान है। इस दीपावली पर वोकल फॉर लोकल का जलवा बाजारों में दिख रहा है, जबकि ज्‍यादा खरीदारी भारतीय सामानों की हो रही है। एक अनुमान के मुताबिक दीपावली से जुड़े चीनी सामानों की बिक्री अब नहीं होने से चीन को करीब एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है।

खंडेलवाल ने कहा कि दीपावली की त्‍योहारी सीजन की इस शृंखला में मूल रूप से आज धनतेरस का त्योहार दिल्ली सहित देशभर के व्यापारियों के लिए व्यापार में बिक्री का एक बड़ा दिन है, जिसको लेकर व्‍यापारियों ने बड़ी तैयारियां की हुई है। कैट महामंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दीपावली वोकल फॉर लोकल के आवाहन को कैट ने अपना समर्थन देते हुए देशभर के व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है कि वो अपने क्षेत्र की जो महिलाएं, कुम्हार और कारीगर सहित अन्य लोग जो दीपावली से संबंधित सामान बना रहे हैं, उनकी बिक्री में वृद्धि करने में सहायता करें, ताकि वो भी खुशी से अपने घर दीपावली मना सकें।

सोने-चांदी के सामानों की ज्‍यादा खरीदारी

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि धनतेरस पर देशभर में सोने और चांदी की जबरदस्त बिक्री हुई है। धनतेरस पर आज देशभर में करीब 20 हजार करोड़ रुपये का सोना और करीब 2500 करोड़ रुपये की चांदी की लोगों ने अभी तक खरीदारी की है। देश में लगभग चार लाख छोटे और बड़े ज्वेलर्स काम करते हैं। भारतीय मानक ब्यूरो में 2 लाख ज्वेलर्स पंजीकृत हैं, जिन्होंने आज करीब 25 टन सोने के गहने बेचे हैं, जबकि देशभर में 250 टन चांदी की बिकी हुई है।

दिल्‍ली के इन इलाकों में सजा है बाजार

कैट महामंत्री खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में आज धनतेरस पर चांदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाजार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, मॉडल टाउन, रोहिणी, राजौरी गार्डन, द्वारका, जनकपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, लाजपत नगर, कालकाजी, प्रीत विहार, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

भगवान धन्वंतरि की भी पूजा

कैट की वैदिक एवं ज्योतिष कमेटी के संयोजक प्रख्यात वेद मर्मज्ञ उज्जैन के आचार्य दुर्गेश तारे ने कहा कि भगवान धन्वंतरि का प्रदुर्भाव भी धनतेरस के ही दिन हुआ था। भगवान धन्वंतरि भगवान विष्णु के अवतार हैं तथा औषधि के देवता भी हैं। इस दृष्टि से आज देशभर में भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है। इनका प्रिय धातु पीतल माना जाता है। इसीलिए धनतेरस के दिन पीतल आदि के बर्तन खरीदने को शुभ माना गया है। धनतेरस के दिन बर्तनों एवं खाना बनाने वाले सामानों की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है। देशभर में लोगों के अलावा कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े लोग, स्थानीय हलवाई, कॉंट्रैक्ट पर काम करने वाले रसोइए, होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसाय के लोग धनतेरस के दिन विशेष रूप से बर्तन आदि अवश्य खरीदते हैं। धनतेरस के दिन घरों में यम देवता की भी पूजा होती है। शाम को प्रदोष काल में गोबर अथवा आटे के दीपक जिसे यम दीपक भी बोलते हैं, को दक्षिण दिशा की ओर मुख कर प्रज्वलित करना भी शुभ माना जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top