Jharkhand

अगले वित्तीय वर्ष में जाति सर्वेक्षण का काम किया जाएगा : दीपक बिरुवा

फ़ाइल फ़ोटो  विधानसभा

रांची, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में सोमवार को जातीय जनगणना में देरी को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए राज्य सरकार ने घोषणा की कि अगले वित्तीय वर्ष में जाति सर्वेक्षण का काम किया जाएगा।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जाति जनगणना का काम केंद्र करती है राज्य सरकार जाति सर्वेक्षण का काम करेगी।

यादव ने सरकार की सुस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेलंगाना में काम पूरा हो गया, लेकिन हमारी सरकार अभी तक नहीं कर पायी है।

उन्होंने जाति जनगणना में सरना कोड को शामिल करने की मांग की । इस दौरान यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें राहुल जातीय जनगणना को ‘समाज का एक्स-रे’ बताते हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि यह समाज का एक्स-रे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि यह एक्स-रे नहीं बल्कि समाज का एम आर आई है, जो हर पहलू को गहराई से दिखाएगा।

उल्लेखनीय है कि जातीय जनगणना का मुद्दा कांग्रेस और झामुमो दोनों के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा रहा है। दोनों पार्टियों ने इसे एक महत्वपूर्ण वादा बताते हुए जनता के सामने रखा था। ऐसे में यह विषय न केवल राजनीतिक रूप से संवेदनशील है, बल्कि जनता के बीच भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

कादर और लैया जाति को एससी का दर्जा देने की मांग : प्रदीप यादव

बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कादर और लैया जाति को एससी का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी इस जाति से एक भी ग्रेजुएट नहीं है और न ही किसी को चौथे दर्जे की नौकरी मिली है।

राजद विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने से इन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि ये जातियां पिछड़ी जाति में आती हैं और राज्य सरकार भारत सरकार को प्रस्ताव भेज सकती है। टीआरआइ की रिपोर्ट को भारत सरकार को भेजा जाएगा।

हेलमेट चेकिंग में पुलिस बड़ी ताकत लगा रही है: सरयू राय

जदयू के विधायक सरयू राय ने कहा कि पुलिस हेलमेट चेकिंग में बड़ी ताकत लगा रही है, जबकि 200 मीटर के अंदर दो जगह चेकिंग की जा रही है। घर से बाहर जाने पर चोरियां हो रही हैं। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह और बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं।

इस पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि नवीन जायसवाल को उम्र का तकाजा महसूस हो रहा है। राज्यभर में अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय हैं और कई गिरोहों का उद्भेदन हुआ है। एसआइटी का गठन किया गया है और कई मामलों का शीघ्र उद्भेदन होगा। ये गिरोह छत्तीसगढ़ से आए थे और 56 घरों को निशाना बनाया। पुलिस ने छत्तीसगढ़ से इन्हें गिरफ्तार कर रांची लाया। अब टेंपू की भी चेकिंग होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top