Jharkhand

सरना धर्म कोड लागू कर ही हो जातिगत जनगणना, 27 मई को झामुमो का होगा प्रदर्शन

बैठक में शामिल लोग

रामगढ़, 24 मई (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो ) केंद्र सरकार की ओर से घोषित जातिगत जनगणना को लेकर काफी संवेदनशील है। झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए सरना धर्म कोड लागू कर ही जातिगत जनगणना करने को लेकर झामुमो ने अपना स्टैंड भी साफ कर दिया है।

इसी मुद्दे पर 27 मई को धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है। इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शनिवार को रामगढ़ में पार्टी की बैठक संबंध हुई।

इस बैठक की अध्यक्षता संयोजक प्रमुख विनोद किस्कू ने की और संचालन जिला संयोजक विनोद कुमार महतो ने किया। मौके पर राजकुमार महतो, चित्रगुप्त महतो, भुनेश्वर प्रसाद, सोनाराम मांझी, दुबराज पाहन, जीतलाल टुडू, संतोष कुमार, आजाद अंसारी, गीता देवी, अरुण बनर्जी, मुमताज मंसूरी, नरेश हांसदा, सतीश मुर्मू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top