HEADLINES

महाराष्ट्र में सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी: राहुल गांधी

महाराष्ट्र में सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी: राहुल गांधी

मुंबई, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मुंबई में कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार आने पर सूबे में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। साथ ही राज्य में महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना लागू की जाएगी। इस मौके पर महाविकास आघाड़ी की ओर से पांच योजनाओं की भी घोषणा की गई है।

महाविकास आघाड़ी की ओर से बुधवार शाम को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चुनावी प्रचार सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एसपी के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सहित महाविकास आघाड़ी के तमाम नेता मौजूद थे।

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अगर उनकी सरकार आई तो राज्य में महालक्ष्मी योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत सूबे की हर महिलाओं को को तीन हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। साथ ही राज्य की महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में सरकार आने पर तत्काल जातिगत जनगणना कराई जाएगी और आरक्षण की 50 फीसदी की मर्यादा भी खत्म कर दी जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र से 90 हजार करोड़ रुपये प्रतिमाह टैक्स वसूला जाता है और यह पैसे अमीरों की जेब में डाल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि महापुरुषों का विचार है, इसे बचाने का वे प्रयास जारी रखेंगे।

शरद पवार ने कहा कि राज्य में बेरोजगारों को चार हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। साथ ही किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और जो किसान नियमित कर्ज का भुगतान करते हैं, उन्हें 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शरद पवार ने कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा रामभरोसे हैं, उनकी सरकार आने पर महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में जिस तरह लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है, उसी तरह लड़कों को भी मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ राज्य में जीवनावश्यक पांच वस्तुओं के दाम स्थिर रखे जाएंगे। राज्य की जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है, इसलिए जनता को इस योजना से राहत मिलेगी। इसी तरह राज्य के युवा बेरोजगार युवकों को प्रतिमाह चार हजार रुपये दिए जाएंगे। इस सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top