मुंबई, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न 19 जांच एजेंसियों ने पिछले 24 घंटे में 52 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। पिछले दस दिनों में सूबे में विभिन्न स्थानों पर छापा कर गश्ती पुलिस ने 100 करोड़ 40 लाख रुपये बरामद किए हैं। इन सभी मामलों की गहन छानबीन जारी है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार आज आयकर विभाग ने 30,93,92,573 रुपये, राजस्व विभाग ने 8,30,84,878 रुपये, राज्य पुलिस विभाग ने 8,10,12,811 रुपये, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2,50,00,000 रुपये की ड्रग, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग (इक्साइज विभाग ने 1,75,00,392 रुपये की शराब , सीमा शुल्क विभाग (कस्टम विभाग) की टीम ने 72,65,745 रुपये के सामान बरामद किए हैं। इसके साथ पुलिस ने स्थानीय स्तर पर कार्रवाई की है जिसका ब्योरा नहीं मिल सका है। इन कार्रवाईयों में पुलिस ने आज पुणे में सोना ले जा रहे टेम्पो की भी जांच की और भारी मात्रा में सोना बरामद किया है। जलगांव और बीड़ जिले में चुनाव आयोग ने नकदी जब्त किया है। इसी तरह दो दिन पहले खेड़-शिवपुर में एक कार से 5 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त किया गया था। इन मामलों की गहन छानबीन की जा रही है ।
(Udaipur Kiran) यादव