Haryana

रिश्वत मामले में गिरफ्तार डॉ रवि के बैंक लॉकर से मिले 40 लाख की नकदी, दो दिन का पुलिस रिमांड बढ़ा

चंडीगढ़, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 26 सितंबर को रिश्वत के मामले में पकड़े डॉ. रवि विमल को मंगलवार को दोबारा न्यायालय में पेश किया। काेर्ट ने डाॅ रवि की दो दिन के लिए पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया है।

रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार आरोपित डॉक्टर के पंचकूला के सेक्टर 11 स्थित आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से 39 लाख 85 हजार बरामद किए गए है। इस मामले में आरोपित डॉक्टर से पूछताछ जारी है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डाॅ रवि विमल जिला पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ के पद पर कार्यरत थे। एसीबी टीम ने करनाल के एक निजी अस्पताल के संचालक की शिकायत पर डॉ. रवि विमल को आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध उसके अस्पताल का सस्पेंशन रद्द करने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते 26 सितंबर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top