CRIME

डेंटल डाँक्टर के घर से 13 लाख रुपये की नकदी चोरी

-बंद घर में चोरों ने घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने शुरू की जांच

हमीरपुर,16 जनवरी (Udaipur Kiran) । इस समय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाएं से लोगों में दहशत बनी हुई है। दंत चिकित्सक के सूने मकान से चोरों ने लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ली है। गुरुवार को पीड़ित दंत चिकित्सक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

राठ नगर के रामबाग बुधौलियाना मोहल्ला निवासी डॉ पवन राजपूत पुत्र लखन लाल ने बताया कि वह नगर में प्राइवेट दंत क्लीनिक खोले हुए हैं। मकरसंक्रांति पर्व पर वह परिजनों के साथ अपने गांव इटैलियाबाजा गांव गया था। जब वह बुधवार को मकान पर आया तो ताला टूटा हुआ था और कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उसने बक्सा देखा तो उसमें रखी 13 लाख रुपए की नकदी गायब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top