पुंछ, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला चुनाव अधिकारी पुंछ विकास कुंडल के तत्वावधान में जिला चुनाव अधिकारियों ने पुंछ जिले में नकदी, ड्रग्स, शराब और केरोसिन की बड़ी मात्रा में जब्ती की है। ये उपाय चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अवैध तरीकों पर अंकुश लगाने के लिए ईसीआई के कठोर प्रयासों का हिस्सा हैं। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस ने भांग के बागानों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है जो एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
अभियान के दौरान डीईए ने 2,82,090 रुपये नकद, 90,000 रुपये की कीमत की 12.28 ग्राम हेरोइन, 80,000 रुपये की कीमत की 261 बोतल शराब और 380 लीटर केरोसिन और कच्चा माल जब्त किया। वहीं एक अलग अभियान में पुंछ जिला पुलिस ने फ्लाइंग स्क्वॉड के सहयोग से सुरनकोट, पुंछ और मेंढर में 43 स्थानों पर भांग के पौधों को नष्ट करने का अभियान चलाया जिसके परिणामस्वरूप 342 किलोग्राम भांग नष्ट की गई जिसकी कीमत 23.4 लाख रुपये है।
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता