HEADLINES

चुनाव निगरानी एजेंसियों की कार्रवाई में 558 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त

ECI

नई दिल्ली, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग के अधीन एजेंसियों ने महाराष्ट्र, झारखंड और अन्य राज्यों में हो रहे उपचुनावों के दौरान मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन से बचाने के लिए 558 करोड़ रुपये की नकदी, मुफ्त सामान, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुएँ जब्त की हैं।

आयोग के अनुसार चुनावों की घोषणा के बाद से अकेले महाराष्ट्र राज्य में अभियान से लगभग 280 करोड़ रुपये की आय हुई है। झारखंड से अब तक 158 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है। उपचुनाव वाले राज्यों से 118.01 करोड़ की जब्ती की गई है। महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों में संयुक्त जब्ती 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 3.5 गुना अधिक है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले ही सभी अधिकारियों को चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन के प्रति आयोग की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने का निर्देश दिया था। उन्होंने अवैध शराब, ड्रग्स, मुफ्त सामान और नकदी के वितरण और आवाजाही पर रोक लगाने के लिए कई एजेंसियों से संयुक्त टीमों को नियुक्त करने के लिए कहा था। इसके परिणामस्वरूप महाराष्ट्र से नकद 73.11 करोड़, शराब 37.98 करोड़, ड्रग्स 37.76 करोड़, कीमती धातु में 90.93 करोड़, उपहार 52.55 करोड़ और मुफ्त सामान 42.55 करोड़ रुपये का जब्त किया गया है। झारखंड में नकद 10.46 करोड़, शराब 7.15 करोड़, ड्रग्स 8.99 करोड़, कीमती धातुएं 4.22 करोड़, मुफ्त समान 127.88 करोड़ रुपये का जब्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top