Haryana

सोनीपत के बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों की नगदी व गहने चोरी

सोनीपत, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मकान का ताला तोड़ी चोरों ने लाखों रुपए की नगदी

व गहने चोरी कर लिए हैं। परिवार घर को ताला लगाकर पैतृक गांव गया हुआ था। पीछे से मेन

गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी

के अनुसार, बसंत तिवारी मूल रूप से ग्राम चंद्रवती, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश के

निवासी हैं। वर्तमान में पटेल नगर की गली नंबर 5 में रहते हैं। वे अपने परिवार के साथ

अपने पैतृक गांव गए थे। उनके बेटे पवन को उसके दोस्त महेश का फोन आया कि उनके घर के

मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। यहां आने पर पता चला कि चोरों ने घर से सोने के जेवरात

में मंगलसूत्र, 8 ग्राम की सोने की चेन, 9 ग्राम के कान के झुमके, 8 ग्राम की एक अन्य

चेन और 1 ग्राम का लॉकेट चुराया। चांदी के जेवरात में 9 तोले की पायल, 250 ग्राम की

हाथ की मेहंदी, 5 बिछिया, 4 तोले के कड़े, 6 तोले का पूजा का सामान, चांदी की गाय,

लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, पुराने जमाने के चार सिक्के और चवन्नी शामिल हैं। चोर

5 हजार रुपए की नोटों की माला और 12 हजार नकद ले गए।

सिविल

लाइन थाना के सब-इंस्पेक्टर परवीन और कांस्टेबल सुनील ने मौके का मुआयना कर मामला दर्ज

कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल काफी पुराना हो चुका था, जिससे साक्ष्य जुटाने

में कठिनाई हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top