CRIME

चिकित्सक दंपति को कमरे में बंद कर लाखों की नगदी व आभूषण चोरी

मौके पर जांच करती पुलिस

फिरोजाबाद, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात्रि में चिकित्सक दंपति को कमरे में बंद कर बदमाशाें ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बुधवार को जानकारी के बाद पीड़ित चिकित्सक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।शिकोहाबाद नगर के मुहल्ला रामनिवास नगर में डॉक्टर सोनू हिंदुस्तानी पुत्र खजान सिंह किराये के मकान में रहते हैं। वह पास ही सर्विस रोड पर हरेकृष्णा हॉस्पिटल के संचालक हैं। उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं। मंगलवार की देर रात किसी तरह से चोर मकान में घुस आए और दंपति वाले कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। दंपति का आरोप है कि इसके बाद चोरों ने पास वाले कमरे में रखी अलमारी में रखी 5 लाख 20 हजार रुपये की नकदी और लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। चोर जाते समय मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गया। बुधवार को जब दंपति जागे और बाहर आने के लिए गेट खोला तो नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने फोन कर अस्पताल में तैनात कर्मचारी को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। देखा तो बगल के कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली पड़ी थी। डॉक्टर दंपति ने चेक किया तो उनके होश उड़ गए। अलमारी में रखा कैस और आभूषण गायब थे। पीड़ित चिकित्सक ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पुलिस टीम संग मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद प्रदीप कुमार का कहना है कि चोरी की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top