CRIME

महोबा जा रही महिलाओं के बैग में रखे नगदी जेवरात गायब

हमीरपुर, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मौदहा नगर के बड़े चौराहे से महोबा जाने के लिए अज्ञात कार में बैठी दो बहनों के बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात व हजारों की नगदी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। रविवार को पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

महोबा के समद नगर निवासिनी शबनम खातून पत्नी मोहम्मद तौफीक ने कोतवाली मौदहा में तहरीर दी है कि वह अपनी छोटी बहन चांदनी के साथ महोबा जाने के लिए बड़े चौराहे पर खड़ी थी। तभी एक अज्ञात कार चालक द्वारा महोबा जाने की आवाज लगाने पर वह उसकी कार में बैठ गई और अपना बैग सीट के नीचे रख लिया। कार चालक अपनी गाड़ी नरायच तक ले गया और आगे चेकिंग लगी होने की बात कहकर वापस मौदहा बड़े चौराहा लाकर सभी सवारियों को उतार दिया। इस बीच शबनम ने अपना बैग देखा तो उसमें रखे दो हजार रुपये के अलावा सोने चांदी के जेवरात जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपए थी गायब थे। उसने इधर-उधर कार चालक की तलाश की लेकिन वह जा चुका था और अन्य सवारियां भी इधर उधर हो चुकीं थीं। शबनम ने इस घटना को लेकर कोतवाली पुलिस से जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top