CRIME

नकली शराब बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत 11 आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में केस, आठ जेल में है बंद 

- सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ रील बनाने के आरोपित आकिल की गिरफ्तारी की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ।

पुलिस अधीक्षक नगर बाोले थाना मझोला एसएचओ की ओर से गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई

मुरादाबाद, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । नकली शराब बनाने वाले गिरोह के सरगना समेत 11 आरोपिताें पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह गिरोह नकली शराब बनाकर सरकारी दुकानों के सेल्समैन के जरिये बिक्री करता था। आठ आरोपित पहले से ही जेल में बंद हैं, शेष तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई है। गिरोह का सरगना जनपद संभल के नखासा थाना क्षेत्र का निवासी मुनाजिर उर्फ साहिल है। अन्य आरोपित मुरादाबाद और बिजनौर के रहने वाले है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि मझोला थाने में थाना प्रभारी मोहित चौधरी की ओर से गैंगस्टर एक्ट में 11 लोगों पर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना संभल जनपद के नखासा थाना क्षेत्र के सिंहपुरसानी निवासी मुनाजिर उर्फ साहिल है।

इसके अलावा बिजनौर जनपद के स्योहारा क्षेत्र के ख्वाजा अहमदपुर जलाल निवासी संजय कुमार, बिजनौर के नूरपुर के रामनगर निवासी परवेंद्र, नागफनी के डिप्टीगंज निवासी तरुण सैनी, भगतपुर के निवाड़खास निवासी राम सिंह, परपत सिंह, गलशहीद के असालतपुरा निवासी फैजुर्रहमान उर्फ फैजान, मझोला के पीर का बाजार निवासी मोहम्मद जावेद, बिलारी के बकैनिया चांदपुर निवासी मोहित सक्सेना, कटघर थाना क्षेत्र के बरवलान निवासी आदित्य, होली का मैदान निवासी रविंद्र वर्मा गिरोह में शामिल हैं।

एसपी सिटी ने आगे बताया कि थाना मझोला पुलिस टीम ने 7 अप्रैल 2024 की रात मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में छापा मारकर नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। यहां से नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए थे। इसके अलावा ब्रांडेड शराब की बोतलें, फर्जी बार कोड समेत अन्य सामान बरामद हुआ था। मौके से आरोपी भी पकड़े गए थे। इन्होंने पूछताछ में कबूला था कि वह नकली शराब तैयार करने के बाद सेल्समैनों के जरिये शराब की सरकारी दुकानों से बिक्री कराते थे। मझोला थाने की पुलिस ने जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ सोमवार को गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि राम सिंह, आदित्य व रविंद्र जमानत पर बाहर हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top