हरिद्वार, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर में सब्जी व्यापारियों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें जमकर गाली-गलौज व लात घुसे चले। मामले में तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है।
केशव नगर निवासी संजीव सब्जी की आढ़त का कारोबार करते हैं। लक्सर के रायपुर निवासी आमिर पुत्र शौकत पर उनके सब्जी के तीस हजार उधर चले आ रहे हैं। 30 जुलाई को अक्षत पुत्र संजीव तथा अंकुल व वंश उधार के तीस हजार पैसे लेने लक्सर के रायपुर निवासी आमिर के पास गए तो आमिर ने गाली-गलौज करते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया। इस दौरान उसने फोन कर कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया। उन्होंने अक्षत, अंकुल और वंश के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। आसपास के लोगों ने उन्हें मारपीट से बचाया। इसके बाद तीनों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दूसरी ओर शौकत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा आमिर 30 जुलाई की शाम को बाजार में गया था, तभी अंकुल व संजीव तथा अन्य 6 लोगों ने उसके बेटे को घेर लिया तथा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा उसे उनके चंगुल से छुड़ाया गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह